the-stock-market-started-flat-and-started-flat
the-stock-market-started-flat-and-started-flat 
बाज़ार

शेयर बाजार तेजी के साथ शुरु होकर सपाट हुआ

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक (सेंसेक्स) मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ खुलने के बाद सुबह के कारोबार के दौरान सपाट हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 60,285.89 के स्तर पर खुला और 60,288.44 स्तर के उच्च स्तर को छू गया फिर सेंसेक्स ने 59,899.57 अंक के निचले स्तर को छुआ। सोमवार को सेंसेक्स 60,077.88 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 58.9 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 60,018.98 स्तर पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में व्यापक 50 शेयरों वाला निफ्टी 17,855.10 स्तर पर बंद होने के बाद 17,906.45 स्तर पर खुला। सुबह निफ्टी 17,849.90 स्तर पर कारोबार कर रहा था। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस