शेयर मार्केट की आज की ओपनिंग।
शेयर मार्केट की आज की ओपनिंग।  सोशल मीडिया।
बाज़ार

Share Market Opening: शेयर बाजार 400 अंकों की बढ़त के साथ खुला, इन शेयरों में सबसे अधिक उछाल

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। घरेलू बाजार आज जोरदार उछाल के साथ खुला है। इससे निवेशकों के चेहरे खिले हुए हैं। बाजार 400 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स तुरंत 500 अंकों से अधिक उछलकर कारोबार कर रहा है। मार्केट ओपनिंग पर नजर डालें तो सेसेंक्स 442.07 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 64033 लेवल पर खुला। एनएसई का निफ्टी 130.85 अंक यानी 0.69 फीसदी की वृद्धि के साथ 19120.00 लेवल पर खुला।

पीएसयू स्टॉक्स में सबसे अधिक बढ़त

निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे अधिक 1.40 फीसदी की वृद्धि रियल्टी सेक्टर में दिखी है। 1.38 फीसदी की बढ़त पीएसयू स्टॉक्स में दिखी है। फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.34 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है। मीडिया शेयरों में 1.25 फीसदी की मजबूती है। आईटी शेयर 1.23 फीसदी चढ़े हैं।

ये रहे सेंसेक्स के टॉप गेनर्स

कोटक महिंद्रा बैंक 1.92 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.85 फीसदी, टाइटन 1.61 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.60 फीसदी, इंफोसिस 1.42 फीसदी और बजाज फाइनेंस 1.36 फीसदी ऊपर है। भारती एयरटेल 1.26 फीसदी तो एचसीएल टेल 1.10 फीसदी की वृद्धि के साथ कारोबार कर रहे।

ओपनिंग मिनटों में 500 अंकों का उछाल

आईटी, बैंकिंग और छोटे-मझोले शेयरों की बढ़त के दम पर बाजार को खासा सपोर्ट मिल रहा। सेंसेक्स में बाजार के ओपनिंग मिनटों में 500 अंकों का उछाल आया। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे। निफ्टी के 50 में से 49 शेयर मजबूती से हरे निशान में कारोबार कर रहे। सेंसेक्स केवल एक शेयर में लाल निशान है। ये स्टॉक टाटा स्टील का है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in