stock-market-closed-at-52104-after-volatility
stock-market-closed-at-52104-after-volatility 
बाज़ार

उतार-चढ़ाव के बाद 52,104 पर बंद हुआ शेयर बाजार

Raftaar Desk - P2

- कारोबार के दौरान 52,517 के उच्चतम स्तर को छुआ -50 अंक की मामूली गिरावट के बाद खत्म हुआ कारोबार नई दिल्ली, 16 फरवरी (हि.स)। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानि मंगलवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर रहा। अंत में 50 अंकों की मामूली गिरावट के बाद बीएसी सेंसेक्स 52,104.17 पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में सेसेंक्स ने दिन के सबसे उच्चतम स्तर 52,516.76 को भी छुआ। निवेशकों ने बाजार में सबसे ज्यादा बैंकिंग और आई सेक्टर के शेयरों की बिक्री की। सुबह सेंसेक्स 245.90 अंकों की बढ़त के साथ 52,400.03 पर खुला था। वही एनएसई निफ्टी इंडेक्स 1.25 अंक नीचे 15,313.45 पर बंद हुआ। बीएससी सेसेंक्स पर 3,144 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,371 शेयर बढ़त और 1,607 गिरावट के साथ बंद हुए। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी बढ़कर 205.88 लाख करोड़ रुपयेे हो गया है। उधर, वैश्विक बाजारों में भी तेजी का सिलसिला जारी है। जापान का निक्केई इंडेक्स 380 अंकों की बढ़त के साथ 30,465 पर बंद हुआ। जबकि लूनार नए साल के मौके पर चीन के शेयर बाजार बंद हैं। ग्लोबल इकोनॉमी रिकवरी के चलते अमेरिकी शेयर बाजारों में भी लगातार 12वें दिन बढ़त देखी गई। हिन्दुस्थान समाचार/कुसुम-hindusthansamachar.in