SBI raised $ 600 million
SBI raised $ 600 million 
बाज़ार

एसबीआई ने जुटाया 60 करोड़ डॉलर

Raftaar Desk - P2

मुम्बई, 07 जनवरी (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि उसने अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को 1.80 प्रतिशत के कूपन पर बॉन्ड बेचकर 60 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं। एसबीआई ने अपने बयान में कहा कि 5.5 वर्ष का यह निर्गम अमेरिकी डॉलर में है और इसका मूल्य निर्धारण अमेरिकी ट्रेजरी के मुकाबले 140 आधार अंक (बीपीएस) पर किया गया। बयान के मुताबिक देश के किसी भी नियमन एस/ 144ए निर्गम के लिए इस परिपक्वता पर यह सबसे कम मूल्य निर्धारण है। इस हफ्ते की शुरुआत में एक्जिम बैंक ने 2.25 प्रतिशत के कूपन पर एक अरब अमरीकी डालर की बिक्री की थी। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/रामानुज-hindusthansamachar.in