samsung-galaxy-m52-5g-launched-will-offer-powerful-battery-pack-with-sleek-design
samsung-galaxy-m52-5g-launched-will-offer-powerful-battery-pack-with-sleek-design 
बाज़ार

सैमसंग गैलेक्सी एम52 5जी हुआ लॉन्च, स्लीक डिजाइन के साथ देगा पावरफुल बैटरी पैक

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपना एम सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा, 5,000 एमएएच की बैटरी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले जैसे फीचर्स शामिल हैं। गैलेक्सी एम52 5जी की कीमत 6जीबी प्लस 128जीबी के लिए 29,999 रुपये और 8जीबी प्लस 128जीबी वैरिएंट के लिए 31,999 रुपये है। यह डिवाइस सैमसंग डॉट कोम, अमेजन डॉट इन, प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल्स और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। अमेजन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की शुरूआत में उपभोक्ता फोन को 6जीबी प्लस 128जीबी के लिए 26,999 रुपये और 8जीबी प्लस 128जीबी के लिए 28,999 रुपये की विशेष शुरूआती कीमत पर खरीद सकेंगे। बात दें कि यह ऑफर सीमित समय के लिए ही मान्य होगा। सैमसंग इंडिया के मोबाइल मार्केटिंग के वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख आदित्य बब्बर ने एक बयान में कहा, गैलेक्सी एम52 5जी 11 5जी बैंड सपोर्ट के साथ आता है जो न केवल इस डिवाइस को भविष्य के लिए तैयार करता है बल्कि बेहद सुरक्षित भी बनाता है ताकि यूजर्स को उनकी डेटा सुरक्षा प्रदान किया जा सके। यह सब अल्ट्रा स्लिम 7.4 मिमी में पैक किया गया है। गैलेक्सी एम52 5जी में 6.7 इंच का एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले है। यह 120हट्र्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। मिड-रेंज डिवाइस आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 11 के साथ आता है। 5 जी स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर द्वारा संचालित है। ऑप्टिक्स के संदर्भ में, 12एमपी सेकेंडरी सेंसर और 5एमपी मैक्रो सेंसर के साथ 64एमपी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। आगे की तरफ 32एमपी का सेल्फी कैमरा है। नया सैमसंग गैलेक्सी एम52 5जी 25वॉट फास्ट चाजिर्ंग के सपोर्ट के साथ 5,000एमएएच की बैटरी पैक करता है। --आईएएनएस एनपी/आरजेएस