rupee-improves-for-the-second-consecutive-day-strengthens-by-9-paise
rupee-improves-for-the-second-consecutive-day-strengthens-by-9-paise 
बाज़ार

रुपये में लगातार दूसरे दिन सुधार, 9 पैसा मजबूत हुआ

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 24 जून (हि.स.)। रुपये में आज लगातार दूसरे दिन भी मजबूती का रुख बना रहा। आज डॉलर की तुलना में रुपया 9 पैसे मजबूत होकर 74.18 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई कमजोरी से रुपये की कीमत पर असर पड़ा और रुपया 9 पैसा उछल गया। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में आज रुपये की विनिमय दर (एक्सचेंज रेट) 7 पैसे की मजबूती के साथ 74.20 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर खुली। दिनभर के कारोबार में रुपये का उच्च स्तर 74.16 रुपये प्रति डॉलर रहा। जबकि दबाव बढ़ने और ग्लोबल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा का भाव 75.36 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच जाने के कारण रुपया गिरकर 14.25 के स्तर तक भी पहुंचा। हालांकि अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी आने के कारण रुपये की स्थिति में सुधार हुआ। जिसके कारण रुपया कल के बंद भाव की तुलना में 9 पैसे मजबूत होकर 74.18 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/योगिता