Petrol Diesel Price: लगातार 6 छठे दिन भी नहीं बढ़ी पेट्रोल की कीमत, दिल्ली में डीजल सस्ता, जानिए 1 अगस्त को क्या है आपके शहर का रेट
Petrol Diesel Price: लगातार 6 छठे दिन भी नहीं बढ़ी पेट्रोल की कीमत, दिल्ली में डीजल सस्ता, जानिए 1 अगस्त को क्या है आपके शहर का रेट 
बाज़ार

Petrol Diesel Price: लगातार 6 छठे दिन भी नहीं बढ़ी पेट्रोल की कीमत, दिल्ली में डीजल सस्ता, जानिए 1 अगस्त को क्या है आपके शहर का रेट

Raftaar Desk - P2

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच अमेरिका ओर चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के चलते दुनियाभर के बाजारों में कच्चे तेल की मांग घट गई है। इसके चलते पेट्रोल-डीजल कि कीमतों में काफी गिरावट आई है। यह लगातार 6छठावां दिन है, जबकि पेट्रो ईंधन की कीमतों में परिवर्तन नहीं हुआ। हालांकि दिल्ली में सिर्फ डीजल 8.38 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया। दिल्ली सरकार ने कल ही इस ईंधन पर वैट की दर घटाने की घोषणा की थी। शनिवार (1 अगस्त) को पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं। दिल्ली में आज पेट्रोल 80.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में 87.19 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 82.10 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 83.63 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत चार अक्टूबर, 2018 को 84 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंची थीं। वहीं डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मुंबई में डीजल 80.11 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में डीजल 77.04 रुपये और चेन्नई में डीजल 78.86 रुपये बिक रहा है। दिल्ली ने घटाया डीजल पर वैट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल ही डीजल पर VAT 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी किया था। यह आज से लागू हो गया। इससे दिल्ली में डीजल के दाम 8.38 रुपये प्रति लीटर कम हो गए। इस वजह से जो डीजल कल 81.94 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था, उसका दाम आज घट कर 73.56 रुपये हो गया। केजरीवाल सरकार का कहना है कि लोगों का आग्रह था कि डीजल की कीमतों को घटाया जाए। इससे दिल्ली की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। जुलाई महीने सिर्फ डीजल ही हुआ था महंगा जुलाई महीने में देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियां सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ा रही थी। बीते महीने 10 किस्तों में जो डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं, उससे डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पेट्रोल की बात करें तो इसमें एक महीने से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके दाम में अंतिम बार बीते 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी, वह भी महज 5 पैसे प्रति लीटर। अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (1 अगस्त, 2020) आगरा- 80.82 रुपये/लीटर अहमदाबाद- 77.91 रुपये/लीटर इलाहाबाद- 81.09 रुपये/लीटर औरंगाबाद- 88.27 रुपये/लीटर बेंगलुरु- 83.04 रुपये/लीटर भोपाल- 88.08 रुपये/लीटर भुवनेश्वर- 81.01 रुपये/लीटर चंडीगढ़- 77.41 रुपये/लीटर अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (1 अगस्त, 2020) आगरा- 73.49 रुपये/लीटर अहमदाबाद- 79.15 रुपये/लीटर प्रयागराज- 73.85 रुपये/लीटर औरंगाबाद- 81.20 रुपये/लीटर बेंगलुरु- 77.88 रुपये/लीटर भोपाल- 81.23 रुपये/लीटर भुवनेश्वर- 80.02 रुपये/लीटर अपने शहर में आज के भाव यूं जानें आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड=""> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड=""> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड=""> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।-newsindialive.in