petrol-and-diesel-prices-stable-crude-oil-crosses--73-per-barrel-in-the-international-market
petrol-and-diesel-prices-stable-crude-oil-crosses--73-per-barrel-in-the-international-market 
बाज़ार

Petrol-Diesel Price - पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 15 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों का सीधा असर घरेलू बाजार में पेट्रोल व डीजल की कीमतों पर पड़ता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग बढ़ने से इसकी कीमत 73 डॉलर प्रति डॉलर के पार चला गया है। हालांकि, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 96.41 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 87.28 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। इंडियन ऑयल की वेबासइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 102.58 रुपये, 97.69 रुपये और 96.34 प्रति लीटर के भाव बिक रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 94.70 रुपये, 91.92 रुपये और 90.12 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है। गौरतलब है कि बीते 4 मई से पेट्रोल 6.09 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 6.30 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है। उल्लेखनीय है कि दुनिया के अधिकांश देशों में लॉकडाउन खुलने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग लगातार बढ़ रही है। इस वजह से कच्चे तेल का दाम 73 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है, जो तीन साल का उच्चतम स्तर है। इससे पहले जुलाई, 2018 में यह 73 डॉलर को पार कर गया था। एक दिन पहले कारोबार के बंद होते वक्त ब्रेंट क्रूड 73.30 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 71.31 डॉलर प्रति बैरल पर था। हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर / प्रभात ओझा