शेयर बाजार की शुरुआत।
शेयर बाजार की शुरुआत।  रफ्तार।
बाज़ार

Share Market Opening: निफ्टी की सपाट शुरुआत, इन शेयरों पर फोकस

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। शेयर बाजार की ओपनिंग में आज बीएसई सेंसेक्स 364 अंक या 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 64444 लेवल पर खुला। एनएसई का निफ्टी 107.75 अंक या 0.56 फीसदी उछाल के साथ 19241 लेवल पर खुला। आज बाजार को बैंक निफ्टी से जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा। यह 230 अंक से ज्यादा उछाल के साथ कारोबार कर रहा। ओपनिंग मिनटों में बैंक निफ्टी 43241 लेवल पर दिखा।

चढ़ने-गिरने वाले शेयरों का हाल

बाजार में एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो पर नजर डालें तो जबरदस्त तेजी से ज्यादातर स्टॉक्स कारोबार कर रहे हैं। 1625 शेयरों में मजबूती से हरे निशान में कारोबार दिख रहा। 326 शेयरों में गिरावट दिख रही है। बिना किसी बदलाव के साथ 92 शेयर ट्रेड कर रहे हैं।

शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग कैसी?

मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 510.86 अंक चढ़कर 0.80 फीसदी की उछाल पर 64591 लेवल पर कारोबार कर रहा था। एनएसई का निफ्टी 162.35 अंक या 0.85 फीसदी की बढ़त पर 19295 लेवल पर ट्रेड कर रहा था।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in