शेयर बाजार की आज की शुरुआत।
शेयर बाजार की आज की शुरुआत।  रफ्तार।
बाज़ार

Share Market Opening: निवेशकों का 'मंगल', शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स इतने पार

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त बढ़त दिखी है। आज ग्लोबल बाजारों से खास सपोर्ट का असर दिख रहा है। घरेलू संकेतों में हैवीवेट्स की उछाल बाजार के लिए सपोर्टिव साबित हो रही। भारतीय बाजारों पर टाटा के स्टॉक्स और बजाज ट्विंस की बढ़त का असर देखा जा रहा है।

आज की ओपनिंग कैसी रही?

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत जबरदस्त तेजी से हुई है। सेंसेक्स ने ट्रिपल सेंचुरी लगाई। बीएसई का सेंसेक्स 337 अंक या 0.53 फीसदी उछाल के साथ 64449 पर कारोबार खुला। एनएसई का निफ्टी 92.05 अंक या 0.48 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 19232 पर खुला है।

प्री-ओपन में बाजार कैसा रहा?

स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 511 अंक या 0.80 फीसदी की उछाल के साथ 64623 लेवल पर कारोबार कर रहा था। एनएसई का निफ्टी 301.75 अंक या 1.58 फीसदी की उछाल के साथ 19442 लेवल पर कारोबार कर रहा था।

अमेरिकी बाजारों में शानदार उछाल

अमेरिकी बाजारों में कल जबरदस्त तेजी देखी थी। डाओ जोंस इंडस्ट्रियल ऐवरेज में 511 अंक या 1.58 फीसदी की उछाल के साथ 32928 लेवल पर बंद हुआ था। नैस्डेक कंपोजिट इंडेक्स 146 अंक या 1.16 फीसदी चढ़कर 12789 लेवल पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स में 1.2 फीसदी ऊपर चढ़कर 4166 लेवल पर कारोबार बंद हो गया।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in