पांच अगस्त से नक्सल प्रभावित जगदलपुर से विमान सेवा की शुरुआत
पांच अगस्त से नक्सल प्रभावित जगदलपुर से विमान सेवा की शुरुआत 
बाज़ार

पांच अगस्त से नक्सल प्रभावित जगदलपुर से विमान सेवा की शुरुआत

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली 19 जुलाई (हि. स.)। भारत में सबसे अधिक नक्सल प्रभावित जिला बस्तर के मुख्यालय जगदलपुर से प्रदेश की राजधानी रायपुर और तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के लिए 5 अगस्त से नियमित उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी। सरकारी विमानन सेवा प्रदाता कंपनी एयर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई अलायंस एयर रविवार को इसकी घोषणा की। अलायंस एयर ने आज ट्वीट करके बताया कि केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत उसे यह मार्ग आवंटित किया गया है। अलायंस एयर ने कहा कि इस मार्ग पर 70 सीटों वाले एटीआर 72 विमानों का परिचालन किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि विमान संख्या 9 I 885 हैदराबाद से रायपुर जाने के क्रम में जगदलपुर रुकते हुए जाएगी, वही वापसी में विमान संख्या 9 I 886 रायपुर से जगदलपुर होते हुए हैदराबाद जाएगी। उल्लेखनीय है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कर नक्सलियों की गतिविधियों को नियंत्रित करने के क्रम में एक बड़ी योजना पर केन्द्र सरकार लगातार काम कर रही है। उसी योजना के अन्तर्गत जगदलपुर में एयरपोर्ट की स्थापनी की गई थी और स्वयं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उसका उद्घाटन करने गए थे। हिंदुस्थान समाचार/ गोविंद/जितेन-hindusthansamachar.in