hdfc-profit-up-11-per-cent
hdfc-profit-up-11-per-cent 
बाज़ार

एचडीएफसी के मुनाफे में 11 फीसदी की बढ़त

Raftaar Desk - P2

मुम्बई, 2 फरवरी (आईएएनएस)। एचडीएफसी के एकल शुद्ध लाभ में वार्षिक आधार पर वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में 11 फीसदी की तेजी दर्ज की गयी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी कि गत वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका कर पश्चात लाभ 2,926 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,261 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में उसकी कुल ब्याज आमदनी 4,284 करोड़ रुपये की रही जबकि गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 4,005 करोड़ रुपये रहा था। एचडीएफसी के समग्र वित्तीय परिणाम के जारी आंकड़ों के अनुसार,उसका समग्र शुद्ध लाभ 5,837 करोड़ रुपये रहा जबकि गत साल यह 5,177 करोड़ रुपये रहा था। कोविड-19 संबंधित तनाव के लिए आरबीआई के समाधान ढांचा के तहत किये गये रिण पुनर्गठन से 31 दिसंबर 2021 तक ऐसे रिण कुल दिये गये रिण के 1.34 प्रतिशत हैं। एचडीएफसी ने बताया कि आवास रिण की मांग और रिण आवेदन की संख्या में तेजी जारी है। किफायती आवास और महंगे आवास दोनों श्रेणी में आवास रिण की मांग में तेजी देखी गयी है। आवास परियोजना की बिक्री में तेजी और नयी आवासीय परियोजनाओं की शुरूआत से आवास क्षेत्र को बल मिला है। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम