fund-manager-accused-of-front-running-sacked-by-axis-mutual-fund
fund-manager-accused-of-front-running-sacked-by-axis-mutual-fund 
बाज़ार

फ्रंट रनिंग के आरोपी फंड मैनेजर को एक्सिस म्युचुअल फंड ने बर्खास्त किया

Raftaar Desk - P2

नयी दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। एक्सिस म्युचुअल फंड ने फ्रंट रनिंग के आरोपी फंड मैनेजर वीरेश जोशी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। गत चार मई को एक्सिस म्युचुअल फंड ने फ्रंट रनिंग के आरोपी दोनों फंड मैनेजर वीरेश जोशी तथा दीपक अग्रवाल को निलंबित कर दिया था। एक्सिस म्युचुअल फंड ने कहा कि उसने वीरेश जोशी को 18 मई को तत्काल प्रभाव के साथ बर्खास्त कर दिया। उसने बताया कि वह फरवरी 2022 से इस मामले की आंतरिक जांच कर रहा था। जांच के लिए बाहरी सलाहकारों की सेवा ली गई। जोशी पांच म्युचुअल फंड स्कीम का फंड मैनेजर था जबकि अग्रवाल तीन म्युचुअल फंड स्कीम का फंड मैनेजर था। एक्सिस म्युचुअल फंड 2.59 ट्रिलियन रुपये के फंड का प्रबंधन करता है। --आईएएनएस एकेएएस/एएनएम