fpi-selling-continues-rs-17144-crore-withdrawn-in-april
fpi-selling-continues-rs-17144-crore-withdrawn-in-april 
बाज़ार

एफपीआई की बिकवाली जारी, अप्रैल में निकाले 17,144 करोड़ रुपये

Raftaar Desk - P2

नयी दिल्ली , 7 मई (आईएएनएस)। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की बिकवाली लगातार आठवें महीने जारी रही और अप्रैल में इन्होंने शेयर बाजार से 17,144 करोड़ रुपये निकाले। मई में भी अब तक एफपीआई बिकवाल बने हुये हैं। अब तक इस महीने बाजार से उन्होंने छह हजार करोड़ रुपये से अधिक निकाले। मार्च 2022 तक एफपीआई शुद्ध बिकवाल बने रहे। इन्होंने पूंजी बाजार से 1.65 लाख करोड़ रुपये निकाले। जियोजीत फाइनेंशियल के मुख्य निवेश रणनीतिक वी के विजयकुमार ने कहा कि एफपीआई ने छह मई तक 6723.59 करोड़ रुपये निकाले। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर बाजार कमजोर बना हुआ है, जिससे आगे भी एफपीआई की बिकवाली जारी रह सकती है। उन्होंने कहा कि अगर निफ्टी का स्तर पांच प्रतिशत तक सुधरता है तो एफपीआई लिवाल बन सकते हैं। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम