fpi-invests-rs-274-lakh-crore
fpi-invests-rs-274-lakh-crore 
बाज़ार

एफपीआई ने किए 2.74 लाख करोड़ रुपये के निवेश

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.)। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बीते वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय शेयर बाजारों में 2 लाख ,74 हजार ,034 करोड़ रुपये निवेश किया है। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद एफपीआई ने भारतीय शेयरों में भारी निवेश किया है। दरअसल ये उनके भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद को लेकर भरोसे को दर्शाता है। गौरतलब है कि बीते वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान अप्रैल और सितंबर में एफपीआई ने घरेलू शेयर बाजारों से क्रमश: 6 हजार,884 करोड़ रुपये और 7 हजार,783 करोड़ रुपये निकाले थे। मंत्रालय के मुताबिक अर्थव्यवस्था में उम्मीद से बेहतर सुधार दरअसल कोरोना काल के दौरान नवोन्मेषी तरीके से कई किस्तों में दिए गए प्रोत्साहन पैकेज की वजह से हुआ है। इससे भारतीय बाजार में एफपीआई ने बड़ा निवेश किया है। बयान में बताया गया है कि सरकार और नियामकों ने एफपीआई के लिए पहुंच और निवेश का माहौल सुधारने के कई कदम उठाए हैं। वित्त मंत्रालय ने कहा कि एफपीआई के लिए नियामकीय व्यवस्था का सरलीकरण और उसे सुसंगत करना, सेबी के पास पंजीकरण के लिए ऑनलाइन साझा आवेदन फॉर्म (सीएएफ), पैन का आवंटन और बैंक तथा डीमैट खातों को खोलने जैसे उपाय शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर / प्रभात ओझा