four-pennystock-companies-gave-tremendous-returns-in-march
four-pennystock-companies-gave-tremendous-returns-in-march 
बाज़ार

चार पेनीस्टॉक कंपनियों ने मार्च में दिया जबरदस्त रिटर्न

Raftaar Desk - P2

नयी दिल्ली, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। गत माह मार्च में चार पेनीस्टॉक कंपनियों ने शेयर बाजार में जमकर धूम मचाया और निवेशकों को भारी रिटर्न दिया। राज रेयॉन इंडस्ट्रीज, आल्प्स इंडस्ट्रीज, जेनीथ बिरला इंडिया और रादान मीडियावर्क्स के शेयरों के दाम में बीते माह क्रमश: 78 प्रतिशत, 93 प्रतिशत, 86 प्रतिशत और 60 प्रतिशत की तेजी रही। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी भी 10 फीसदी की बढ़त में रहा। जिन कंपनियों के शेयरों के दाम इकाई अंक में रहते हैं, उन्हें पेनीस्टॉक कहा जाता है और ऐसी कंपनियों पर हर उथलपुथल का भारी असर होता है। --आईएएनएस एकेएस/एसकेपी