faded-celebration-sensex-slipped-beyond-50-thousand
faded-celebration-sensex-slipped-beyond-50-thousand 
बाज़ार

फीका हुआ जश्न, 50 हजार के पार जाकर फिसला सेंसेक्स

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स)। गुरुवार सुबह सेंसेक्स के 50,000 पर पहुंच जाने का जमकर जश्न मना, लेकिन शाम होते-होते ये जश्न फीका पड़ता हुआ दिखाई दिया। कारोबार के आखिरी घंटे में चौतरफा बिकवाली ने बाजार पर भारी दबाव बना दिया। जानकारों का कहना है कि निवेशकों ने प्रमुख सूचकांकों की रिकॉर्ड ऊंचाई का फायदा उठाने के लिए जमकर मुनाफावसूली की। बुधवार को जो बाइडन के अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद वैश्विक स्तर पर खरीदारी दिखाई दी। अब बाजार की नजरें फरवरी के पहले दिन पेश होने वाले आम बजट पर हैं। बता दें कि बीएसई सेंसेक्स 167 अंक गिरकर 49,625 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स ने भी 54 अंक नीचे जाकर 14,590 पर कारोबार खत्म किया। बीएसई मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: दो-तिहाई और एक फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए। हिन्दुस्थान समाचार/कुसुम-hindusthansamachar.in