continuation-of-decline-in-market-before-budget-sensex-slipped-535-points-again
continuation-of-decline-in-market-before-budget-sensex-slipped-535-points-again 
बाज़ार

बजट से पहले जारी है बाजार में गिरावट का सिलसिला, 535 अंक फिर फिसला सेंसेक्स

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 28 जनवरी (हि.स)। बजट से पहले शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। लगातार 5वें दिन गुरुवार को सेंसेक्स लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 535.57 अंक नीचे 46,874.36 पर बंद हुआ। इस साल में पहली बार सेंसेक्स 47 हजार से नीचे बंद हुआ है। इससे पहले 24 दिसंबर को सेंसेक्स 46,539 पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 149.95 अंक नीचे 13,817.55 पर बंद हुआ। गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान 25 कंपनियों के शेयरों ने अपने 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर हासिल किया, जबकि इसके विपरीत, केवल आधा दर्जन ही कंपनियों के शेयर अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर तक फिसले। निफ्टी 50 सेंसेक्स पर 17 शेयर हरे, जबकि 33 शेयरों ने लाल निशान के साथ कारोबार खत्म किया। सेंसेक्स पर नौ शेयरों में तेजी दर्ज की गई और 21 शेयरों ने निराश किया। बीएसई पर 1,559 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए 1,312 शेयरों में नरमी देखने को मिली। अब बाजार की नजरें बजट पर लगी हैं। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। जानकारों का मानना है कि अगर बजट से शेयर बाजार की उम्मीदें पूरी नहीं हुईं तो गिरावट का यह सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/कुसुम-hindusthansamachar.in