bank-seized-rs-14457-crore-outstanding-loan-to-suzuki-textile
bank-seized-rs-14457-crore-outstanding-loan-to-suzuki-textile 
बाज़ार

सुजुकी टेक्सटाइल को बैंक ने किया सीज 144.57 करोड़ रुपए का बकाया चल रहा ऋण

Raftaar Desk - P2

भीलवाड़ा, 18 फरवरी (हि.स.)। आईडीबीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) समेत सात बैंकों के करीब 144.57 करोड़ रुपए का ऋण बकाया होने पर भीलवाड़ा के सुजुकी टेक्सटाइल लिमिटेड की मांडल के गुढ़ा स्थित विविंग इकाई को गुरुवार सुबह सीज कर लिया गया है। इससे पूर्व टेक्सटाइल उद्योग समूह सुजुकी ग्रुप के संचालक के बिजयनगर (अजमेर) स्थित मकान को कब्जे में लिया था। विविंग इकाई को अपने कब्जे में लेने की सूचना मिलते ही कपड़ा बाजार में हड़कम्प मच गया है। सूत्रों के अनुसार सुजुकी टेक्सटाइल्स लिमिटेड पर सात प्रमुख बैंकों के 144 करोड़ 57 लाख 96 हजार 998 रुपये बकाया है। सर्वाधिक 62.17 करोड़ रुपए एसबीआई के हैं। इसके अलावा आइडीबीआई, आईसीआईसीआई, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक का पैसा फसा हुआ है। इसकी वसूली के लिए सभी बैंकों की सह व्यवस्था बैंक सदस्य आइडीबीआई की नई दिल्ली स्थित शाखा ने कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से आस-पास की औद्योगिक इकाईयों में हड़कम्प है। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द पेसवानी/ ईश्वर-hindusthansamachar.in