america-again-put-352-products-of-china-under-import-duty-exemption
america-again-put-352-products-of-china-under-import-duty-exemption 
बाज़ार

अमेरिका ने चीन के 352 उत्पादों को दोबारा आयात शुल्क छूट के दायरे में रखा

Raftaar Desk - P2

वाशिंगटन, 24 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका ने घोषणा की है कि उसने चीन के 352 उत्पादों को दोबारा आयात शुल्क छूट के दायरे में लाने का निर्णय लिया है। चीन की संवाद समिति शिन्हुआ ने यह जानकारी दी कि अमेरिका यह निर्णय 12 अक्टूबर 2021 से प्रभावी है और 31 दिसंबर 2022 तक लागू रहेगा। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ व्यापार युद्ध छेड़ा था और इसी सिलसिले में ट्रम्प प्रशासन ने व्यापार अधिनियम 1974 की धारा 301 के तहत चीन के करीब 300 अरब डॉलर के उत्पादों पर साढ़े सात प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक का शुल्क लगा दिया था। इसके बाद कुछ कंपनियों को राहत देते हुये ट्रम्प ने चीन के कुछ उत्पादों को शुल्क के दायरे से बाहर कर दिया था। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जरूरी उत्पादों को छोड़कर अधिकतर उत्पादों पर मिली शुल्क छूट वर्ष 2020 के अंत में खत्म हो गयी। अक्टूबर 2021 में अमेरिका की व्यापार मंत्री कैथरीन तई ने लोगों से रायशुमारी की कि जिन 549 उत्पादों को छूट के दायरे में रखा गया था, क्या उन्हें दोबारा छूट दी जाये। गौरतलब है कि हाल में मूडीज की एक रिपोर्ट में यह कहा गया था कि आयात शुल्क से अमेरिकी कारोबार को सर्वाधिक प्रभावित किया है। चीन को इस शुल्क का मात्र 7.6 प्रतिशत ही भुगतान करना पड़ा है जबकि शेष बोझ अमेरिका पर पड़ा है। --आईएएनएस एकेएस/आरजेएस