Budget 2024
Budget 2024 Raftaar
Budget 2024

Budget 2024: लगातार छठी बार बजट पेश करने वाली दूसरी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, 1 फरवरी को पेश होगा बजट

नई दिल्ली, (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी, 2024 को लगातार छठा बजट संसद में पेश करेंगी। इसके साथ ही वह देश की दूसरी वित्त मंत्री होंगी, जो लगातार 5 पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश करेंगी। अभी तक यह उपलब्धि पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम दर्ज है।

वित्त मंत्री एक फरवरी को केंद्रीय अंतरिम बजट 2024-25 को पेश करेंगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को केंद्रीय अंतरिम बजट 2024-25 को पेश करेंगी। अंतरिम बजट की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। हलवा सेरेमनी के बाद यह अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। पिछले तीन पूर्ण केंद्रीय बजटों की तरह अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 भी कागज रहित होगा। बजट दस्तावेज़ एक फरवरी को संसद में वित्त मंत्री का बजट भाषण पूरा होने के बाद मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे।

सीतारमण लगातार छठी बार पेश करेंगी बजट

सीतारमण एक फरवरी को अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 को संसद में पेश करने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्रियों अरुण जेटली, पी. चिदंबरम और यशवंत सिन्हा के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देंगी। इन सभी नेताओं ने लगातार पांच बजट पेश किए थे। बतौर वित्त मंत्री मोरारजी देसाई ने 1959-1964 के बीच पांच सालाना बजट और एक अंतरिम बजट पेश किए थे।

अरुण जेटली ने पांच बार बजट पेश किए थे

मोदी सरकार के 2014 में सत्ता में आने के बाद पहले कार्यकाल में अरुण जेटली ने वित्त मंत्री का कार्यभार संभाला और वित्त वर्ष 2014-15 से वित्त वर्ष 2018-19 तक लगातार पांच बार बजट पेश किए। वित्त वर्ष 2017-18 में जेटली ने फरवरी के आखिरी कार्य दिवस की जगह एक फरवरी को रेल और आम बजट एक साथ पेश किया। इसके साथ ही सरकार ने 28 फरवरी को बजट पेश करने की औपनिवेशिक युग की परंपरा को खत्म कर दी।

यह बजट आम चुनाव वाला है

सीतारमण एक फरवरी को अगामी वित्त वर्ष 2024-25 का अंतरिम केंद्रीय बजट पेश करेंगी, जो लेखानुदान होगा। यह केंद्र सरकार को अप्रैल-मई के आम चुनावों के बाद नई सरकार आने तक कुछ निश्चित मदों में खर्च करने का अधिकार देगा। दरअसल इस साल आम चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में वित्त मंत्री के अंतरिम बजट में कोई बड़ा नीतिगत बदलाव होने की संभावना नहीं है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करेंwww.raftaar.in