कोलकाता पोर्ट का नाम बदले जाने के खिलाफ  फॉरवर्ड ब्लॉक  ने किया प्रदर्शन
कोलकाता पोर्ट का नाम बदले जाने के खिलाफ फॉरवर्ड ब्लॉक ने किया प्रदर्शन 
news

कोलकाता पोर्ट का नाम बदले जाने के खिलाफ फॉरवर्ड ब्लॉक ने किया प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

बांकुड़ा, 10 जून (हि. स.)। कोलकाता बंदरगाह का नाम बदल कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर किये जाने के खिलाफ बुधवार को फॉरवर्ड ब्लॉक की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। बुधवार को बांकुड़ा जिले के मचानतला मोड़ पर यह प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर ब्लॉक के राज्य कमेटी सदस्य एवं जिला सह सचिव अनाथ मल्ल ने कहा कि कोलकाता बंदरगाह का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रखा गया था जिसे केंद्रीय सरकार ने बदलकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी करने का निर्णय लिया है। मंत्री सभा में इसके लिए प्रस्ताव भी पास किया गया है जिसकी हम निंदा करते हैं। उन्होंने भाजपा की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा नेता जी की मृत्यु का रहस्य मिटाना चाहती है। क्या यह षडयंत्र वोट बैंक के लाभ के लिए किया जा रहा है? अनाथ मल्ल ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि आम जनता के हृदय में नेताजी सुभाष चंद्र बसे हैं इसलिए उनका अपमान हम लोग नहीं मानेंगे। इस मौके पर फॉरवर्ड ब्लॉक के एक अन्य नेता अशीष शर्मा एवं शोभित विश्वास सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा/मधुप-hindusthansamachar.in