ऑस्ट्रेलिया में हजारों लोगों ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ प्रदर्शन में लिया भाग
ऑस्ट्रेलिया में हजारों लोगों ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ प्रदर्शन में लिया भाग 
news

ऑस्ट्रेलिया में हजारों लोगों ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ प्रदर्शन में लिया भाग

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 13 जून (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न शहरों में शनिवार को हजारों लोगों ने ब्लैक लाइव्स मैटर को लेकर रैलियां निकाली। हालांकि इन लोगों को चेतावनी दी गई थी कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यह प्रदर्शन रुकावट साबित होंगे लेकिन इसके बाद भी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी इसमें शामिल हुए। सबसे बड़ा प्रदर्शन पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की राजधानी पर्थ में हुआ। जहां पर हजारों लोगों ने पार्क में एकत्रित होकर झंडों और तख्तियों के साथ प्रदर्शन किया। इसके अलावा डार्विन और क्वींसलैंड में भी प्रदर्शन हुए। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम लोग अश्वेत लोगों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए एकत्रित हुए हैं। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में अश्वेत नागरिक जटर्ज फ्लायड की मौत के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए विश्वभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। पुलिस की कस्टडी के दौरान जॉर्ज की मौत हो गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in