news

बिहार की जनता से माफी मांगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष : अजीत शर्मा

भागलपुर, एजेंसी। बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजनीतिक तौर पर मिट्टी में मिला दिए जाने वाले बयान को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने सोमवार को कहा कि अभी सम्राट चौधरी को अध्यक्ष बने दो ही दिन हुए हैं और इस तरह का वह बयान दे रहे हैं।

अजित शर्मा ने कहा कि परिजन जनता विधायक और सांसद को चुनती है। इसका फैसला जनता करती है, ना कि इस तरह के बयान मिट्टी में मिला देने की बात जो उन्होंने की है। यह कोई कुश्ती नहीं हो रहा है।

उन्होंने सम्राट चौधरी से अपने दिए इस बयान को लेकर पूरे बिहार वासियों से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नीतिश कुमार लंबे समय से बिहार के मुख्यमंत्री हैं। उनके खिलाफ इस तरह का बयान देना कहीं से भी उचित नहीं है।