भाजपा विधायक रमेश धवाला का संगठन महामंत्री के खिलाफ बयान दुर्भाग्यपूर्ण: रणधीर शर्मा
भाजपा विधायक रमेश धवाला का संगठन महामंत्री के खिलाफ बयान दुर्भाग्यपूर्ण: रणधीर शर्मा 
news

भाजपा विधायक रमेश धवाला का संगठन महामंत्री के खिलाफ बयान दुर्भाग्यपूर्ण: रणधीर शर्मा

Raftaar Desk - P2

शिमला, 12 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रमेश धवाला द्वारा पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री के खिलाफ मीडिया में की गई बयानबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा करती है। रणधीर शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि धवाला को संयम से काम लेना चाहिए था और इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए था। संगठन महामंत्री एक प्रचारक है, जिनका राजनीति में कोई निजी स्वार्थ नहीं है। रणधीर शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि संगठन की मजबूती व राष्ट्र सेवा ही उनका एक मात्र उदेश्य है। इसलिए उनसे मनमुटाव रखना ही सही नहीं है और अगर कोई बात है तो पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के ध्यान में लानी चाहिए न कि सार्वजनिक रूप से मीडिया में बोलना चाहिए। पार्टी निश्चितरूप से इसका कड़ा संज्ञान लेगी। रणधीर शर्मा ने भाजपा के सभी नेताओं से आग्रह किया कि वे एक दूसरे के खिलाफ मीडिया व सोशल मीडिया में बयानबाजी न करे। उन्होनें कहा कि किसी के मन में कोई बात है तो पार्टी नेतृत्व के ध्यान में लानी चाहिए। उन्होनें कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी जहां कोरोना संकट के दौर में जनसेवा के अनेक अभियान चला रही है वहीं केन्द्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन भी कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को कोरोना संकट के दौर में जनसेवा की दृष्टि से चलाए जा रहे अभियानो और मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की दृष्टि से आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान देना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in