bilaspur-nsui-meets-registrar-to-save-pg-students-from-financial-burden-submitted-memorandum
bilaspur-nsui-meets-registrar-to-save-pg-students-from-financial-burden-submitted-memorandum 
news

ब‍िलासपुर : पीजी के छात्रों को आर्थिक बोझ से बचाने एनएसयूआई ने कुलसचिव से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

Raftaar Desk - P2

बिलासपुर, 04 मार्च (हि.स.)। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालय में स्नातकोत्तर के छात्रों को असाइनमेंट कंप्यूटर से टाइप किया हुआ जमा करने का फरमान सुनाया गया है। जिससे छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस विषय को लेकर गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन बिलासपुर के पदाधिकारियों द्वारा कुलसचिव डॉ. सुधीर शर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य रुप से यह बात कही की बहुत से छात्रों द्वारा लिखित रूप से असाइनमेंट तैयार कर लिया गया है। जिसके बाद भी महाविद्यालय उनको जमा करने से इनकार कर रहा है। महाविद्यालय का कहना है की असाइनमेंट टाइप करवा कर ही मान्य होंगे। जिससे छात्रों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इससे आर्थिक रूप से भी हर छात्र को 700 से 800 रुपये तक का खर्च वहन करना पड़ रहा है जोकि बहुत ही गंभीर विषय है। अतः भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कुलसचिव को तत्काल लिखित तथा टाइप किए हुए असाइनमेंट दोनों को ही वैध करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। कुलसचिव ने इस मामले को लेकर जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सोने के दौरान एनएसयूआई ज़िला महासचिव विवेक साहू,ज़िला सचिव सिद्धांत बतरा,दीप पटेल,साहिल विश्वाकर्मा,शिवम अवस्थी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र त्रिपाठी