bilaspur-assistant-commissioner-of-excise-department-commits-suicide-by-hanging
bilaspur-assistant-commissioner-of-excise-department-commits-suicide-by-hanging 
news

बिलासपुर:आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Raftaar Desk - P2

बिलासपुर/ रायपुर,31 मई (हि.स.)। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त टी पी भूसाखरे ने सोमवार को अपने निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इसकी सूचना मृतक के ड्रायवर ने सरकन्डा पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव फांसी से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है। सरकंडा पुलिस के अनुसार रोज की तरह सहायक आयुक्त का ड्रायवर भूसाखरे को लेने उनके घर गुलाबनगर मोपका गया। ड्रायवर ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अन्दर से दरवाजा नहीं खुला। करीब एक घण्टे के बाद मामले की जानकारी ड्रायवर ने विभाग प्रमुख को दी। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गयी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। इसके बाद दरवाजा तोड़कर पुलिस अन्दर पहुंची तो टीपी भूसाखरे पंखे के सहारे फांसी पर लटके मिले। छानबीन के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। जानकारी के अनुसार सुसाइड नोट में भूसाखरे ने लिखा है कि आत्महत्या के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। वह अपने शारीरिक परेशानियों के चलते आत्महत्या कर रहे हैं। फिलहाल सरकन्डा पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /उपेंद्र दुबे / केशव