bijapur-lankaapalli-waterfall-site-will-be-developed-for-tourists
bijapur-lankaapalli-waterfall-site-will-be-developed-for-tourists 
news

बीजापुर : लंकापल्ली जलप्रपात स्थल पर्यटकों के लिए होगा विकसित

Raftaar Desk - P2

पर्यटको को गाइड की सेवाएं स्थानीय युवाओं के समूह द्वारा दी जाएगी बीजापुर, 20 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला मुख्यालय से 33 किमी दक्षिण दिशा की ओर उसूर ब्लॉक के मुख्यालय ग्राम आवापल्ली से पश्चिम दिशा में लगभग 15 किमी की दूरी पर ग्राम लंकापल्ली में वर्ष के 12 माह अविरल बहने वाला खूबसूरत जलप्रपात है। प्रकृति की गोद में शांत, निश्च्छल एवं स्वच्छंद रूप से अविरल बहती इस जलप्रपात को स्थानीय लोग गोंडी बोली में बोक्ता कहते हैं, चूंकि ग्राम लंकापल्ली के पास यह जलप्रपात स्थित है, इसलिए इसे लंकापल्ली जलप्रपात के नाम से जाना जाता है। लंकापल्ली जलप्रपात स्थल को पर्यटकों के लिए विकसित करने की दिशा में प्रशासन कार्य कर रहा है। प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण लंकापल्ली जलप्रपात स्थल को विकसित करने प्रयास शुरू किया गया है, अब इस आकर्षक जलप्रपात के पास पार्क विकसित करने सहित सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्मित की जाएगी। वहीं पर्यटकों के वाहनों को व्यवस्थित रखने के लिए पार्किंग जोन बनाया जाएगा, इसके साथ ही जलप्रपात स्थल पर गाइड की सेवाएं स्थानीय युवाओं के समूह द्वारा दी जाएगी। इस दिशा में क्षेत्रीय विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम मंडावी, कलेक्टर रितेश अग्रवाल सहित एएसपी कमलेश चंद कश्यप जिला पंचायत सीईओ पोषण लाल चंद्राकर, डीएफओ अशोक पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ क्षेत्र भ्रमण पर लंकापल्ली जलप्रपात स्थल के संवर्धन एवं देखरेख का दायित्व निभाने वाले स्थानीय युवाओं से रूबरू होने के बाद विकास कार्यों की स्वीकृति दे दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे