bhupesh-government39s-economic-situation-has-collapsed-debt-laden-government-raman-singh
bhupesh-government39s-economic-situation-has-collapsed-debt-laden-government-raman-singh 
news

भूपेश सरकार की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है, कर्ज से लदी है सरकार : रमन सिंह

Raftaar Desk - P2

पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल के घर पहुंच जताया शोक रायगढ़, 08 फरवरी (हि.स.) I पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सोमवार को रायगढ़ पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल के निधन पर शोक जताने उनके निवास पहुंचे, जहा रोशनलाल को श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। इसके बाद जिला भाजपा कार्यालय में उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि रोशनलाल अग्रवाल का निधन केवल रायगढ़ के लिए ही नही बल्कि छत्तीसगढ़ भाजपा के लिए भारी क्षति है। साथ ही रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ढाई साल में भूपेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में शराब दुकानों में 30 प्रतिशत शराब अवैध बिक रही है, जिसका पैसा दिल्ली जा रहा है। डॉ रमन सिंह ने कहा कि इस सरकार की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। बजट पेश होने वाला है जिसमें 30 प्रतिशत बजट की राशि मे सीधे कटौती हो रही है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह वाला पुराना राज फिर वापस आ रहा है। जिसे जीरो बजट कहा जाता है। विकास के लिए इस सरकार के पास पैसे नहीं है। नजूल जमीनों को 152 प्रतिशत में बेचे जाने के सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि यहां सब कुछ बिकाऊ है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बदत्तर हो गई है। जिस प्रकार से अपराध बढ़े है बलात्कार, डकैती हत्या आम बात हो गई है। मानपुर का थानेदार लोगों को विकासखण्ड छोड़ने का नोटिस दे रहा है आम आदमी की सुरक्षा करने में पुलिस सक्षम नहीं है। कांग्रेसी केवल नारा लगाते रहे बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही, शराब बंदी, दो साल का बोनस देने की बात कही। ये सभी मुद्दे आज ढाई साल बाद भी जस की तस है। इस सरकार ने जो घोषणा पत्र जारी किया था उसके विपरीत इनका आचरण है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधर गुप्ता, गुरूपाल भल्ला, जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान-hindusthansamachar.in