bhilai-township-residents-are-compelled-to-drink-muddy-water---nitesh-mishra
bhilai-township-residents-are-compelled-to-drink-muddy-water---nitesh-mishra 
news

भिलाई : मटमैला पानी पीने को विवश हैं टाउनशिपवासी - नितेश मिश्रा

Raftaar Desk - P2

भिलाई नगर 4 मई (हि. स.)। प्रदेश संयोजक शासकीय योजना एवं स्वाध्याय मंडल,भाजयुमो नितेश मिश्रा ने कहा कि एक ओर भिलाई विधानसभा की जनता मटमैले पानी पीने को विवश है। दूसरी ओर विधायक देवेंद्र यादव फ़ोटो पॉलिटिक्स करने में व्यस्त है। तांदुला बांध से समय पर आपूर्ति नही होने के कारण भिलाई की जनता को आज गंदा पानी पीने हेतु विवश होना पड़ रहा है। राज्य शासन की गलतियों को खामियाजा भिलाई वासियो को भुगतना पड़ रहा है और विधायक राज्य शासन के अधिकारियों से समन्वय बनाने के बजाए बी एस पी प्रबंधन पर दबाव बनाकर अपनी विफलताओं को छुपाने का प्रयास कर रहे है। यदि समय रहते विधायक ने राज्य शासन के अधिकारियों से चर्चा की होती तो आज भिलाई की जनता की मटमैला पानी पीने हेतु विवश नही होना पड़ता। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे