bhilai-nagar-chhattisgarh-cycling-team-leaves-for-national-competition-competition-will-be-held-in-navi-mumbai-from-march-5-to-8
bhilai-nagar-chhattisgarh-cycling-team-leaves-for-national-competition-competition-will-be-held-in-navi-mumbai-from-march-5-to-8 
news

भिलाई नगर : राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए छत्तीसगढ़ साइकलिंग टीम रवाना, नवी मुंबई में 5 से 8 मार्च तक होगी प्रतियोगिता

Raftaar Desk - P2

भिलाई नगर, 03 मार्च (हि. स.) । नवी मुंबई (महाराष्ट्र) में 5 से 8 मार्च तक होने वाली 25 वीं राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप में भागीदारी के लिए छत्तीसगढ़ साइकिलिंग की टीम बुधवार को रवाना हुई। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ साइकलिंग यूथ बालक एवं बालिका, सब जूनियर बालक एवं बालिका, जूनियर बालक एवं बालिका तथा सीनियर पुरुष एवं महिला टीमें भाग लेंगी। सभी वर्गों की टीमों की घोषणा साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी ने की। महासचिव विनायक चन्नावर ने बताया कि टीमों के चयन के लिए कटघोरा, जिला कोरबा में राज्य स्तरीय साइकिलिंग चयन प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। इस प्रतियोगिता में रायगढ़ जिले के देव अवतार चौधरी पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। चयन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर सभी खिलाडिय़ों का चयन किया गया। चयनित टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों हिमांशु द्विवेदी, शरद शुक्ला, सुरेश चन्नावर, अशोक सिंह, विनोद खांडेकर, विनायक चन्नावर, राकेश शर्मा, सुरेश रथ, धर्मेश देसाई, तोशेन्द्र वर्मा, एसके तेंगुरिया, सोमनाथ श्रीवास, ताजुद्दीन, ख्वाजा अहमद, सुनील सिंह, सुरेश रथ, प्रदीप कान्हे आदि ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी है। छत्तीसगढ़ साइकिलिंग की टीमें इस प्रकार हैं यूथ वर्ग में पृथ्वी सिंह सूरजपुर, गौरव ठाकुर बालोद, कृष्णा शाह दुर्ग, कुमारी पूनम चौधरी दुर्ग, सब जूनियर वर्ग में माधव पुरी दुर्ग, मनीष साहू दुर्ग, मुरली गहलोत दुर्ग, एलेक्स मशीह बिलासपुर, कुमारी लक्ष्मी निर्मलकर, कुमारी अनीता नायक, दुर्ग जूनियर वर्ग में दुष्यंत बारले दुर्ग, शैलेंद्र केंद्रीय दुर्ग, प्रतिक कुमार सिंह दुर्ग, दिव्यांशु सिंह बिलासपुर, राजेश बंजारे रायपुर, पूनम सिंह बालोद, कुमारी दुर्गेश्वरी पटेल कोरबा, सीनियर वर्ग में इंदल राम राजवाड़े सूरजपुर, साजन कुर्रे रायपुर, नंदकिशोर राजनांदगांव, राजेश सिंह बालोद, दीपक कुमार भारती रायपुर, सागर तिवारी कोरबा, कुमारी एलिजाबेथ जशपुर, कुमारी अनुसुइया कोरबा शामिल हैं। पुरुष वर्ग के प्रतिक्षक भंवरलाल गहलोत तथा महिला वर्ग की प्रशिक्षक कुमारी नेहा जयसवाल हैं। टीम के मैनेजर संदीप सोनवाने रायपुर होंगे। हिंदुस्थान समाचार/ अभय जवादे