bhilai-nagar-bjym-reached-the-mla39s-residence-seeking-account-of-the-false-promise-of-liquor-ban
bhilai-nagar-bjym-reached-the-mla39s-residence-seeking-account-of-the-false-promise-of-liquor-ban 
news

भिलाई नगर:शराबबंदी के झूठे वादे का हिसाब मांगने विधायक आवास पहुँचा भाजयुमो

Raftaar Desk - P2

भिलाई नगर ,17 जून (हि. स.)। गंगा जल की झूठी कसम खाकर सत्ता में आई भूपेश सरकार के 30 महीनों का कार्यकाल पूर्ण होने पर, प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर नितेश मिश्रा ,प्रदेश प्रमुख शासकीय योजना एवं स्वाध्याय मंडल भाजयुमो के नेतृत्व में *क्या हुआ तेरा वादा"* अभियान के अंतर्गत, भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव के आवास पहुचकर पूर्ण शराबबंदी की मांग की। विरोध स्वरूप शराब की बोतल लेकर विधायक आवास की तरफ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कूच किया । नितेश मिश्रा ने कहा कि एक ओर जहां प्रदेश में कोरोना से प्रतिदिन सैकड़ो मौते केवल अस्पताल में बिस्तरों की कमी से जूझते हुए हो रही थी ,वही प्रदेश सरकार को आदतन शराबियों के स्वास्थ्य की चिंता थी। वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक जैन ने कहा कि नई सरकारी नौकरियों ,बेरोजगारी भत्ता आदि लोक लुभावन वादा कर सत्ता में आने वाली सरकार से प्रदेश का युवा अपने 75 हजार रुपये का हिसाब मांग रहा है। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से गौरव शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो, ऋषि भसीन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो, अशोक जैन , दीपक शुक्ला, रोहित दुबे, जय प्रसाद, धीरज महतो, पराग सिंह, प्रकाश मिश्रा, ज्ञान दीप रितेश सिंह, मयंक गुप्ता, सुधांशु कोसे उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे