bhilai-nagar--agreed-on-mgb-in-njcs-meeting-salary-settlement-is-likely-to-be-stalled-for-4-years
bhilai-nagar--agreed-on-mgb-in-njcs-meeting-salary-settlement-is-likely-to-be-stalled-for-4-years 
news

भिलाई नगर- एनजेसीएस की बैठक में एमजीबी पर बनी सहमति, 4 वर्ष से रुके वेतन समझौता होने के आसार

Raftaar Desk - P2

भिलाई नगर 23 जून (हि. स.)। एनजेसीएस की वर्चुअल बैठक में आज यूनियन एवं प्रबंधन दोनों ही 13% एमजीबी पर सहमति हो गए हैं । कल 24 जून को दोपहर बाद 3:00 बजे से पर्क्स पर चर्चा होगी। दोनों ही पक्षों की ओर से एमजीबी पर सहमति बनने से विगत 4 वर्षों से रुके वेतन समझौते को लेकर सकारात्मक आसार नजर आ रहे हैं लंबे इंतजार के बाद कर्मियों को वेतन समझौता होने से लाभ मिलेगा। आज नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील एनजेसीएस की बैठक वर्चुअल मोड में आज प्रारंभ हुई 22 जून को संपन्न बैठक में एम जी बी को लेकर दोनों ही पक्षों के मध्य मतभेद था यूनियन 15% एमजीबी को लेकर ऑडिग था जबकि सेल 15% एमजीबी को लेकर सहमत नहीं था। इसलिए सिर्फ प्रबंधन की ओर से पहले पर्क तय करने के लिए प्रस्ताव दिया गया था जिसे यूनियन के द्वारा ठुकरा दिया गया यूनियन पहले एमजीबी पर ही चर्चा करने का प्रस्ताव दिया था। जिसके कारण कल की बैठक बेनतीजा समाप्त हो गई थी। आज की इस बैठक में यूनियन की ओर से एकमत होकर पुनः 15% एमजीबी का प्रस्ताव रखा गया परंतु सेल प्रबंधन द्वारा 13% तक वृद्धि करने को राजीव हुआ सेल प्रबंधन की ओर से मिले इस प्रस्ताव पर यूनियन भी चर्चा के बाद सहमत हुआ। आज की इस बैठक में इंटक से डॉ जी संजीवा रेड्डी, एस के बघेल ,वंश बहादुर सिंह, बीएन चौबे, हरजीत सिंह, श्रीमती डी एस पनिकर चंद्रशेखर पौडे , सीटू से तपन सेन ललित मोहन मिश्रा एटक से रामेंद्र कुमार, डी आदिनारायण ,विनोद सोनी एचएमएस से संजय वधावकर, राजेंद्र सिंह, बीएमएस से डीके पांडेय, हिमांशु बल सहित एनजेसीएस नेता उपस्थित थे। वंश बहादुर सिंह एनजेसीएस मेंबर इंटक भिलाई ने बताया कि पर्क के लिए कल 3:00 बजे मीटिंग होगी। हिन्दुस्थान समाचार/ अभय जवादे