Bhilai: Bhupesh Sarkar, who has been running the transfer industry for over 2 years, promising the farmers - Saroj
Bhilai: Bhupesh Sarkar, who has been running the transfer industry for over 2 years, promising the farmers - Saroj 
news

भिलाई : किसानों से वादाखिलाफी कर 2 साल से ट्रांसफर उद्योग चला रही भूपेश सरकार - सरोज

Raftaar Desk - P2

भिलाई नगर 13 जनवरी(हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश अनुसार भाजपा जिला भिलाई द्वारा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी किसानों से धान खरीदी में अव्यवस्था रकबा कटौती जैसे अनेक किसान विरोधी कृत्य के खिलाफ भिलाई नगर एवं वैशाली नगर विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन अंबेडकर चौक पावर हाउस भिलाई में किया गया। मुख्य वक्ता पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुश्री सरोज पांडे ने भूपेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने सर्वाधिक शोषण किसानों का कर रही है बीते 2 सालों में उन्होंने अपने किए गए वादों पर पूरी तरह विफल रही है। आज पूरे प्रदेश में भाजपा के कार्यकर्ता किसानों की मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार अपने घोषणापत्र को ध्यान नहीं देते हुए ट्रांसफर उद्योग चला रही है। उन्होंने कहा कि आज ही सरकार दुर्ग जिले से है। लेकिन दुर्ग जिले की क्या हालात है सबको पता है उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों के विषय पर मुख्यमंत्री राजनीति कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू ने राज्यपाल को दिए जाने वाले ज्ञापन का उल्लेख करते हुए कहा कि अगर भूपेश सरकार किसानों की समस्याओं को एवं धान खरीदी में भारी अव्यवस्थाओं को का निराकरण नहीं करती है तो आगामी 22 जनवरी को इस धरना प्रदर्शन से भी बड़ा किसान जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में मार्कंडेय तिवारी, संजय खन्ना, कन्हैया सोनी, राधेश्याम वर्मा, रामअवतार तिवारी, मनोज तिवारी, बाल्मीकि सिंह, कमल चंद्राकर, भूषण अग्रवाल आदि ने भी संबोधित किया। संचालन पुरुषोत्तम देवांगन ने किया ।धरना प्रदर्शन स्थल पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया । इस दौरान विनीत बाजपाई ,फनेंद्र पांडे,आरके सिंह, जसवंत ठाकुर, प्रमोद अग्रवाल, पुरषोत्तम देवांगन, अर्जुन सचदेव, सन्तोष सिंह,सतेन्द्र सिंह भूषण, विजय जायसवाल, रणजीत सिंह, पी एन दुबे ,अनिल सोनी, दिलिप पटेल, गुरजीत सिंह, राजीव पाण्डेय, रामबृज वर्मा ,संजय शर्मा ,कन्हैया सोनी, भोला साहू ,प्रीति जाधव, मंजूषा साहू ,लक्ष्मी साहू ,डॉ राधेश्याम वर्मा, खगेश कोसरिया, बृजेंद्र सिंह, रामानंद मौर्य, सुरेश शुक्ला, प्रताप सिंह, एस मोहन, मनोज तिवारी, गोपाल, राकेश पांडे, उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे-hindusthansamachar.in