भारतीय जनता पार्टी के एससी मोर्चा के सचिव ने सरकार द्वारा एस.आर.ओ.202 वापस लेने के फैसले का स्वागत किया
भारतीय जनता पार्टी के एससी मोर्चा के सचिव ने सरकार द्वारा एस.आर.ओ.202 वापस लेने के फैसले का स्वागत किया 
news

भारतीय जनता पार्टी के एससी मोर्चा के सचिव ने सरकार द्वारा एस.आर.ओ.202 वापस लेने के फैसले का स्वागत किया

Raftaar Desk - P2

जम्मू 16 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के एससी मोर्चा के सचिव उमेश कुमार गब्बर ने सरकार द्वारा एस.आर.ओ.202 वापस लेने के फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना था कि जम्मू कश्मीर के युवा वर्ग के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण फैसला है। यह फैसला युवा वर्ग के लिए खासी राहत लेकर आया और इस फैसले से कई कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। गब्बर ने कहा कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कैट बेंच के उद्घाटन के अवसर पर एस.आर.ओ.202 की समीक्षा की बात कही थी जबकि प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना भी प्रमुख्ता से इसे समाप्त करने की बात कर रहे थे और एक हफ्ते के अंदर एस.आर.ओ.202 को खत्म कर सरकार ने युवाओं के हक में फैसला लिया है। यह सब भाजपा शीर्ष नेतृत्व के अथक प्रयासों से संभव हो पाया है। वे इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हैं और धन्यवाद करते हैं। भारतीय जनता पार्टी सरकार ने जम्मू.कश्मीर के हित के लिए अनेकों अविस्मरणीय व ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। जम्मू.कश्मीर से धारा.370 का निर्मूलन और नये अधिवास नियमों को लागू करना बहुत अहम फैसले है। पिछले छह वर्ष जम्मू कश्मीर के लिए अभूतपूर्व रहे हैं और आने वाला समय और अधिक विकास लेकर आएगा। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान-hindusthansamachar.in