वंदे भारत मिशन : मेलबर्न से 246 भारतीयों को लेकर रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट
वंदे भारत मिशन : मेलबर्न से 246 भारतीयों को लेकर रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट 
news

वंदे भारत मिशन : मेलबर्न से 246 भारतीयों को लेकर रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 20 जून (हि.स.)। वंदे भारत मिशन के तहत मेलबर्न से शनिवार को 246 भारतीय को लेकर एयरइंडिया की फ्लाइट रवाना हुई। मेलबर्न स्थित कंसुलेट जनरल ऑफ इंडिया की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि 'आज सुबह फ्लाइट A-I0309 ऑस्ट्रेलिया से 246 भारतीयों को लेकर रवाना हुई। यात्रियों को दिल्ली और मुम्बई ले जाया जाएगा। हम आपकी सुरक्षित यात्रा की कामना करते हैं कि आप सुरक्षित अपने घरों तक पहुंच जाएं। साथ ही सभी संगठनों को सहयोग देने के लिए धन्यवाद देते हैं।" उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने कोरोना के कारण विदेशों में फंसे हुए भारतीयों को वापस स्वदेश लाने के तहत सात मई से वंदे भारत मिशन की शुरुआत की थी और अब यह अपने तीसरे चरण में हैं। जबसे यह मिशन शुरू हुआ है तब से अब तक 2,50,087 विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in