better-development-of-infrastructure-in-the-state-in-two-years-mayor
better-development-of-infrastructure-in-the-state-in-two-years-mayor 
news

दो सालों में प्रदेश में अधोसंरचना का बेहतर विकास हुआ: महापौर

Raftaar Desk - P2

लोकवाणी में मुख्यमंत्री ने किया बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव जलाशय के नामकरण का जिक्र धमतरी, 14 फरवरी ( हि. स.)I मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी का प्रसारण रविवार को सुबह 10.30 बजे हुआ। उन्होंने प्रदेश में अधोसंरचना के विकास एवं निर्माण पर चर्चा की। लोकवाणी की 15वीं कड़ी के प्रसारण के बाद नगर निगम धमतरी के महापौर विजय देवांगन ने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों के बाद भी प्रदेश सरकार ने दो सालों में अनेक निर्माण कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनायें लागू कर छत्तीसगढ़ को गुणवत्तापूर्ण विकास के नए शिखर पर पहुंचाया। स्थानीय नगर निगम कार्यालय के सभाकक्ष में लोकवाणी सुनने के बाद महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जहां एक ओर राजस्व प्रशासन का सरलीकरण किया, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत छोटे छोटे गांवों को जोड़ने आपस में जोड़ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूल की स्थापना भी उनकी सकारात्मक सोच व आमजनता के वास्तविक हितचिंतक होने का परिचायक है। एमआईसी सदस्य केन्द्र कुमार ने कहा कि नरवा गरवा घुरवा बाड़ी प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ को नई पहचान दिलाने में कामयाब रही है जो मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता का परिचय देती है। सदस्य श्री राजेश पाण्डेय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जिले के मॉडमसिल्ली जलाशय का नामकरण कंडेल सत्याग्रह के जनक बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के नाम पर किया, यह गौरव की बात है। पार्षद दीपक सोनकर ने कहा कि राज्य में नए मेडिकल कालेजों का अस्तित्व में आना विकासोन्मुखी सरकार को दर्शाता है। एल्डरमैन अरूण चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि दो सालों में 200 वृहत पुलों का निर्माण किया जाना अपने आप में ऐतिहासिक है। एल्डरमैन विक्रांत शर्मा ने कहा कि राम वनगमन पथ में जिले का 150 किलोमीटर को शामिल किया गया है, जिससे प्रदेश की प्राचीन एवं लुप्तप्राय संस्कृति और पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा। चोवाराम वर्मा, एल्डरमैन देवेंद्र जैन, वरिष्ठ नागरिक देवेंद्र अजमानी, आकाश गोलछा ने भी लोकवाणी सुनने के बाद अपने विचार व्यक्त किए। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in