सलाहकार बसीर खान ने ई-गवर्नेंस पोर्टल हेतु शिकायतों की ट्रैकिंग के लिए ई- उद्घाटन किया
सलाहकार बसीर खान ने ई-गवर्नेंस पोर्टल हेतु शिकायतों की ट्रैकिंग के लिए ई- उद्घाटन किया 
news

सलाहकार बसीर खान ने ई-गवर्नेंस पोर्टल हेतु शिकायतों की ट्रैकिंग के लिए ई- उद्घाटन किया

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 19 जून (हि.स.)। उपराज्यपाल के सलाहकार बसीर खान ने दो सरकारी पोर्टलों का सरकारी कार्यों और स्थानीय नागरिकों की शिकायतों हेतु ई-उद्घाटन किया। सलाहकार ने जम्मू और कश्मीर ई-गवर्नेंस एजेंसी, आईटी विभाग के साथ मिलकर ग्रामीण विकास विभाग और पंचायती राज द्वारा ई-गवर्नेंस की पहल, इन्वेंटरी मैनेजमेंट सिस्टम (आईएमएस) और जन निगरानी (मोबाइल ऐप) को लॉन्च किया। इस अवसर पर सलाहकार खान ने आरडीडी सचिव और आईटी विभाग को दोनों सरकारी पोर्टलों हेतु मुबारकबाद दी और इस पहल को सराहते हुए कहा कि इन पोर्टलों से न केवल शिकायते कम होगी बल्कि सरकारी खरीद फरोख्त का पूरा विवरण मिलेगा जिससे सिस्टम में पारदर्शिता आयेगी। अतिरिक्त जन निगरानी ऐप नकली शिकायतों को सिस्टम से अलग थलग रखते हुए प्रत्येक शिकायत पर पारदर्शिता से नज़र रखेगा। सलाहकार ने कहा कि स्थानीय तौर पर यह ऐप आम जनता और सरकार को लाभान्वित करने के लिए इस्तेमाल की जानी चाहिए। आरडीडी और पीआरओ सचिव शीतल नंदा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कहा कि आईएमएस सॉफ्टवेयर पारदर्शिता से श्रम, व्यय एवं सामान जैसे जैसे सभी इन्वेंट्री को प्रबंधित करने में सफल रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायती स्तर पर इस ऐप से कार्यप्रणाली को स्ट्रीम लाईन किया जायेगा एवं सरकारी कार्यों को प्राथमिकता दी जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान-hindusthansamachar.in