लोकडाउन के चलते ब्लड बैंक में ब्लड की हुई कमी
लोकडाउन के चलते ब्लड बैंक में ब्लड की हुई कमी 
news

लोकडाउन के चलते ब्लड बैंक में ब्लड की हुई कमी

Raftaar Desk - P2

लोकडाउन के चलते ब्लड बैंक में ब्लड की हुई कमी बांसवाड़ा 28 मार्च (हि.स.) कोरोना संक्रमण से बचाव में लॉकडाउन के चलते जिला मुख्यालय के एमजी अस्पताल में ब्लड का स्टॉक 50 फीसदी तक घट चुका है। रक्तदाता कम मिलने और जरूरतमंदों को खून देने का सिलसिला बना रहने से बनी इस स्थिति से आगे की चिंता सताने लगी है। ब्लड बैंक के सूत्र बताते हैं कि अमूमन यहां 100-125 यूनिट ब्लड का स्टॉक रहता है, जो घटते-घटते शनिवार को 61 पर पहुंच गया है। इसमें भी थैलिसिमिया, एचआईवी पॉजीटिव और कैंसर रोगियों को बगैर रिप्लेंसमेंट खून देना ही है, वहीं 14 वर्ष से कम आयु की लड़कियो के लिए भी चैरिटी से ही खून दिया जाता है। हालांकि लॉकडाउन से अभी सर्जरी के चलते जरूरत काफी हद तक कम हो गई है, बावजूद इसके आपात स्थिति के लिए स्टॉक बनाए रखने का अब रक्तदाताओं की दरकार है। ब्लड बैंक यहां रक्तदान शिविरों के जरिए बड़ी मात्रा में संग्रहण के बूते थेलिसिमिया सहित अन्य जरूरतमंद रोगियों के लिए सत्तर फीसदी तक रक्त चैरिटी से देता रहा है। वरिष्ठ टेक्निशियन नरेंद्र बघेल बताते हैं कि रक्तदान से स्टॉक कम होने पर भी चैरिटी में यानी बिना रिप्लेसमेंट खून दिया गया। इसके चलते अब मुश्किलें बढऩे के आसार हैं। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. प्रवीण गुप्ता ने बताया कि ब्लड बैंक का स्टॉक लगातार घटना चिंता का विषय है। डोनेशन कैंप अभी नहीं लगाए जा सकते। ऐसे में कमी पूर्ति के लिहाज से रणनीति बनाई है। रक्तदाता एक-एक कर आगे आएं और सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक रक्तदान कर लोगों की जान बचाने में अपनी भूमिका का निर्वाह कर सकते हैं। इस अवधि में आवाजाही में दिक्कत पर 9929103434 पर कॉल कर पुलिस अधिकारी-कार्मिक से बात करवाई जा सकती है। इससे रोकटोक में छूट मिल सकेगी। हिंदुस्थान समाचार/सुभाष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in