MP High Court Recruitment 2021: हाईकोर्ट में निकली 1200 से ज्यादा नौकरियां, लास्ट डेट में बचे हैं सिर्फ 2 दिन
MP High Court Recruitment 2021: हाईकोर्ट में निकली 1200 से ज्यादा नौकरियां, लास्ट डेट में बचे हैं सिर्फ 2 दिन
अवसर

हाईकोर्ट में निकली 1200 से ज्यादा नौकरियां, लास्ट डेट में बचे हैं सिर्फ 2 दिन

MP High Court Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में 1200 से ज्यादा पदों पर निकली बंपर भर्ती के लिए आवेदन समाप्त होने में सिर्फ 2 दिन का समय बचा है। ऐसे में जो अभ्यार्थी अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वह जल्द से जल्द आवेदन कर लें।

बता दें कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर ग्रेड -2, स्टेनोग्राफर ग्रेड -3 और सहायक ग्रेड -3 के पदों पर भर्तियां (MP High Court Recruitment 2021) निकाली गई हैं। इच्छुक अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर 30 दिसंबर, 2021 की रात 12 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं। कुल 1255 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए 30 नवंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है।

MP High Court Recruitment 2021: वैकेंसी डीटेल्स

  • स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 - 108

  • स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 - 205

  • स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 (कोर्ट मैनेजर स्टाफ) - 11

  • असिस्टेंट ग्रेड 3 - 910

  • असिस्टेंट ग्रेड 3 (अंग्रेजी) - 21

शैक्षिक योग्यता व उम्र

नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों (MP High Court Recruitment 2021) पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी। आरक्षण नियमों के तहत एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन (MP High Court Recruitment 2021) प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के जरिए किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा सीबीटी मोड में 100 नंबरों की होगी। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे।