Indian Navy Recruitment 2021: नौसेना में निकली बंपर वैकेंसी, 'AA' और 'SSR' के पदों पर करें आवेदन
Indian Navy Recruitment 2021: नौसेना में निकली बंपर वैकेंसी, 'AA' और 'SSR' के पदों पर करें आवेदन
अवसर

नौसेना में निकली 2500 पदों पर बंपर वैकेंसी, 'AA' और 'SSR' के पदों पर करें आवेदन

नई दिल्‍ली: भारतीय नौसेना ने आर्टिफिशर अप्रेंटिस (एए) और सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट (एसएसआर) के पदों पर वैकेंसी (Indian Navy Recruitment 2021) निकाली है। इसके लिए नौसेना ने ई-आवेदन मांगे हैं। यह सभी आवेदन फरवरी 2022 में शुरू होने वाले बैच के लिए मांगे गए हैं। इन पदों के लिए केवल पुरूष उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं और उनका अविवाहित होना जरूरी है। इच्छुक उम्मीदवार 25 अक्‍टूबर तक अपने आवेदन कर सकते हैं।

नौसेना द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, दसवीं (10+2) में मिले अंकों के आधार पर 10,000 आवेदकों की एक लिस्ट तैयार की जाएगी। इन 10 हजार आवेदकों (Indian Navy Recruitment 2021) को लिखित परीक्षा और मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। मेडिकल और रिटर्न टेस्ट में सफल होने वाले आवेदकों का चयन आर्टिफिशर अप्रेंटिस (एए) और सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट (एसएसआर) पदों के लिए किया जाएगा।

वैकेंसी डीटेल्स

भारतीय नौसेना ने इन पदों के लिए कुल 2500 वैकेंसी (Indian Navy Recruitment 2021) निकाली हैं। इसमें आर्टिफिशर अप्रेंटिस (एए) के लिए 500 और सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट (एसएसआर) पदों के लिए 2000 वैकेंसी निकाली गई हैं।

शैक्षणिक योग्‍यता व उम्र

आर्टिफिशर अप्रेंटिस (एए) के पद पर आवेदक का मैथ्स और फिजिक्स के अलावा केमिस्ट्री/ बॉयो/ कम्‍यूटर में से किसी एक विषय से 10+2 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है। वहीं सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट (एसएसआर) के पद पर आवेदक (Indian Navy Recruitment 2021) का मैथ्स और फिजिक्स के साथ साइंस/ बॉयो या कम्‍यूटर में से किसी एक विषय से 10+2 की परीक्षा पास होनी जरूरी है। उम्र सीमा की बात करें तो इन सभी पदों के लिए आवेदकों का जन्‍म 1 फरवरी, 2002 से 31 जनवरी, 2005 के बीच हुआ होना चाहिए।

वेतन और भत्‍ते

शुरुआती ट्रेनिंग अवधि में नौसैनिकों को स्‍टाइपन के तौर पर 14600 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। प्रशिक्षण (Indian Navy Recruitment 2021) पूरा होने के बाद, डिफेंस वेतन मैट्रिक्‍स के लेवल 3 (21,700 रुपए से 69,100 रुपए) के तहत सैलरी मिलेगी।

इसके अलावा सैनिक सेवा भत्‍ते (Indian Navy Recruitment 2021) के तौर पर हर महीने 5200 रुपए और एक्‍स वेतन परीक्षण के दौरान प्रति माह 3600 रुपए प्रदान किए जाएंगे।