सहायक नगर आयुक्त के स्थानांतरण की मांग को लेकर पाषर्दो ने खोला मोर्चा
सहायक नगर आयुक्त के स्थानांतरण की मांग को लेकर पाषर्दो ने खोला मोर्चा 
news

सहायक नगर आयुक्त के स्थानांतरण की मांग को लेकर पाषर्दो ने खोला मोर्चा

Raftaar Desk - P2

पार्षदों ने सहायक नगर आयुक्त के खिलाफ मंत्री को भेजी शिकायत कोटद्वार, 16 जून (हि.स.)। नगर निगम के पार्षदों ने सहायक नगर आयुक्त पर एक महिला से अभद्रता करने का आरोप लगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पार्षदों ने मंगलवार को तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी को शहरी विकास मंत्री के नाम संबोधित एक शिकायती सौंपा। शिकायत पत्र में कहा गया कि कोटद्वार में सहायक नगर आयुक्त अंकिता जोशी ने एक महिला शादी के लिए अनुदान लेने के सहायक नगर आयुक्त के हस्ताक्षर कराने के लिए उनके कक्ष में गई थी। पार्षदों का आरोप है कि सहायक नगर आयुक्त ने उस महिला के सभी आवेदन पत्र फाड़ दिए। पार्षदों ने महिला से अभद्रता करने वाली सहायक नगर आयुक्त का तत्काल नगर निगम से स्थानान्तरण करने की मांग की। पार्षदों ने स्थानांतरण न होने पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर विजेता, सौरभ नोडियाल, आशा चौहान, जयदीप नोडियाल, पिंकी रावत, कमल सिंह नेगी, ज्योती सिंह, सोनिया नेगी, नीरूबाला खंतवाल, गायत्री भट्ट, अनिल नेगी, गिंदी दास आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश-hindusthansamachar.in