बिजली का गलत बिल जनता की बड़ी समस्या : अरविंद वशिष्ठ
बिजली का गलत बिल जनता की बड़ी समस्या : अरविंद वशिष्ठ  
news

बिजली का गलत बिल जनता की बड़ी समस्या : अरविंद वशिष्ठ

Raftaar Desk - P2

झांसी,10 जून(हि.स.)। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रियंका के निर्देशन में पूरे उत्तर प्रदेश में सेवा सत्याग्रह के माध्यम से महा रसोई कार्यक्रम के अंतर्गत शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ के नेतृत्व में कांग्रेसियों की कई टीमों ने भोजन वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन दिनों बिजली का गलत बिल जनता के लिए सबसे बड़ी समस्या बन रहा है। शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि सेवा सत्याग्रह के माध्यम से कांग्रेस के सिपाही निरंतर समाज के निचले तबके के बीच जा रहे हैं और उनकी समस्याएं भी सुन रहे। महानगर में हर क्षेत्र में बिजली के बिल को लेकर जनमानस परेशान है। गरीब और मध्यमवर्ग परिवार को अधिक धनराशि के गलत बिल थमा दिए गए। उपभोक्ता के पास जिस धनराशि का बिल है, वह कंप्यूटर से भिन्न है और जमा करने के लिए उपभोक्ता जाता है तो उसे बिल जमा करने से मना कर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग की गलती है तो बिल जमा काउन्टर पर ही बिल संशोधन किया जाना चाहिए। सेवा सत्याग्रह के दौरान सभी जगह से शिकायत मिल रही है। उन्होंने कहा कि यदि विद्युत विभाग ध्यान नहीं देगा तो मजबूरन कांग्रेस विद्युत विभाग के अधिकारियों का घेराव करेगे। इसके साथ ही महा रसोई कार्यक्रम में श्रीमती नीता अग्रवाल और उनकी टीम ने बढ़ामठ आदि शहर क्षेत्र, शेखर नलवंशी ने सीपरी चित्रा चौराहा, मुन्नी देवी अहिरवार ने पाल कॉलोनी, ज्ञानवती ने बड़ागांव गेट बाहर, गुदरी, अमीर चंद आर्य, मुकुट बिहारी मिश्रा, राकेश अमरया, मनीष रायकवार, अमित चक्रवर्ती, हैदर अली आदि ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी टीम के साथ भोजन वितरित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र रेजा, राजेंद्र शर्मा एडवोकेट, मनीराम कुशवाहा सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, सुनील तिवारी ने सहयोग किया। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित-hindusthansamachar.in