arunachal39s-seven-day-budget-session-to-begin-from-february-25
arunachal39s-seven-day-budget-session-to-begin-from-february-25 
news

अरुणाचल का 25 फरवरी से शुरू होगा सात दिवसीय बजट सत्र

Raftaar Desk - P2

इटानगर, 23 फरवरी (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश का सात दिवसीय विधानसभा का बजट सत्र आगामी 25 फरवरी को शुरू होगा। बजट सत्र का शुभारंभ राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बीडी मिश्रा के संबोधन से होगा। विधानसभा का सत्र 25 फरवरी से 03 मार्च तक चलेगा। इस दौरान राज्य के वित्त मंत्री चोना मिन वर्ष 2021-22 का बजट सदन में पेश करेंगे। सदन की कार्यवाही के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ तागू/ अरविंद