animal-smugglers-attacked-bsf-smugglers-escaped-in-retaliation
animal-smugglers-attacked-bsf-smugglers-escaped-in-retaliation 
news

पशु तस्करों ने बीएसएफ पर किया हमला, जवाबी कार्रवाई में तस्कर फरार

Raftaar Desk - P2

-आत्मरक्षा में तस्करों पर बीएसएफ ने फेंका स्टन ग्रेनेड अगरतला, 13 फरवरी (हि. स.) । त्रिपुरा में पशु तस्करी के दौरान तस्करों को रोकने के लिए बीएसएफ को स्टन ग्रनेड फेंकना पड़ा। जिसके चलते तस्कर मौके से फरार हो गये। बीएसएफ ने दावा किया कि उन्हें आत्मरक्षा में एक स्टन ग्रेनेड फेंकने के लिए मजबूर होना पड़ा। बीएसएफ त्रिपुरा, फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी अरुण वर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पेट्रोलिंग कर रहे बीएसएफ के जवानों ने शनिवार की तड़के दक्षिण त्रिपुरा जिला के देबीपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर असामान्य हलचल देखी। उन्हें नजर आया की तस्करों ने सीमा पर कटीले तार के बाड़ के पार मवेशियों की तस्करी का प्रयास कर रहे है। इसको देखते हुए बीएसएफ ने तस्करों को रूकने की चेतावनी दी। लेकिन तस्करों ने इस पर ध्यान नहीं दिया और सैनिकों पर तेज हथियारों से हमला कर दिया। अरुण वर्मा के अनुसार, सैनिकों ने तस्करों के हमले से स्वयं को बचाने के लिए एक स्टन ग्रेनेड फेंका। बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में तस्कर मौके से भाग निकले। मूल रूप से, वे अंधेरे के कारण भागने में सक्षम हुए। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने इलाके की तलाशी ली और पाया कि कटीले तार की बाड़ हिल गई थी। तस्करों ने बाड़ को काटने की कोशिश की थी। घटना को लेकर बलोनिया थाने में बीएसएफ की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। गौरतलब है बिलोनिया उपमंडल में देबीपुर अंतरराष्ट्रीय सीमा को सीमाई अपराध का प्रवेश द्वार कहा जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/ संदीप/ अरविंद-hindusthansamachar.in