आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार से वितरित होगा पोषाहार
आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार से वितरित होगा पोषाहार 
news

आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार से वितरित होगा पोषाहार

Raftaar Desk - P2

गाजियाबाद, 09 जून (हि.स )। कोविड19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 11 और 12 जून को जनपद की शहर, मुरादनगर, भोजपुर और लोनी बाल विकास परिरयोजना के 1144 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार का वितरण किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) शशि वार्ष्णेय ने बुधवार को बताया पोषाहार वितरण का रोस्टर जारी कर दिया गया है। रजापुर बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आने वाले 229 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार का वितरण 15 और 16 जून को किया जाएगा। पोषाहार वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए रोस्टर की प्रति सांसद, विधायकों और सभासदों को भी भेजी गई है, ताकि इसका अधिक से अधिक प्रचार हो और लाभार्थी इसका लाभ उठा सकें। शशि वार्ष्णेय ने बताया कि पोषाहार वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने के साथ ही सभी को मॉस्क पहनकर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचना होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मुख्य सेविकाओं को मॉस्क के साथ हाथों में दस्ताने पहनने के भी निर्देश दिए गए हैं। डीपीओ ने बताया बाल विकास परियोजना (शहर) में कुल 639 आंगनबाड़ी केंद्रों पर, भोजपुर बाल विकास परियोजना के 201, मुरादनगर बाल विकास परियोजना के 149 और , लोनी बाल विकास परियोजना के 155 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 11 और 12 जून को पोषाहार वितरण किया जाएगा। इसके अलावा रजापुर बाल विकास परियोजना के 229 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 15 और 16 जून को पोषाहार का वितरण किया जाएगा। डीपीओ ने बतायासंबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाभार्थियों को अनुपूरक पोषाहार उपलब्ध कराते हुए पोषाहार वितरण प्रपत्र पर प्राप्तकर्ता के हस्ताक्षर कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही पोषाहार वितरण में अधिक से अधिक जनप्रतिनियों की मौजूदगी के प्रयास किए जाएं। रोस्टर की प्रति अन्य अधिकारियों के अलावा जिला पंचायत राज अधिकारी को इस आशय से भेजी गई है ताकि ग्राम प्रधानों को भी पोषाहार वितरण की जानकारी दी जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली-hindusthansamachar.in