टीएमसी की विदाई का सपना देख रहे हैं अमित शाह : अभिषेक
टीएमसी की विदाई का सपना देख रहे हैं अमित शाह : अभिषेक 
news

टीएमसी की विदाई का सपना देख रहे हैं अमित शाह : अभिषेक

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 09 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार किया है। अपने संबोधन के दौरान शाह ने कहा है कि श्रमिकों को लाने वाली स्पेशल ट्रेन को ममता बनर्जी ने कोरोना एक्सप्रेस नाम देकर उनका अपमान किया है। इस अपमान को प्रवासी श्रमिक कभी नहीं भूलेंगे और यही कोरोना एक्सप्रेस तृणमूल कांग्रेस के लिए बंगाल से एग्जिट का गेटवे बनेगी। इस पर पलटवार करते हुए अभिषेक बनर्जी ने एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, "हमेशा की तरह अमित शाह ने अनर्गल भाषण और बयानबाजी की है। उनके दावों में कोई सच्चाई नहीं थी। फिर भी जब उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के एग्जिट देखने के अपने सपने के बारे में बात की है तो मैं उनसे एक बात पूछना चाहता हूं कि चीनी हमारे क्षेत्र से कब एग्जिट होंगे?" उल्लेखनीय है कि शाह ने मंगलवार को वर्चुअल संवाद के जरिए बंगाल के लोगों को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने इशारे इशारे में अभिषेक बनर्जी पर भी तीखा प्रहार किया है। शाह ने कहा है कि एक बार बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी तो यहां बुआ भतीजे के भ्रष्टाचार पर लगाम लग जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/मधुप-hindusthansamachar.in