अक्टूबर तक अमेरिका में 2 लाख से ज्यादा मौतों की आशंका
अक्टूबर तक अमेरिका में 2 लाख से ज्यादा मौतों की आशंका  
news

अक्टूबर तक अमेरिका में 2 लाख से ज्यादा मौतों की आशंका

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 16 जून (हि.स.)। वाशिंगटन विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य मैट्रिक्स और मूल्यांकन संस्थान (IHME) ने कहा कि एक नई पूर्वानुमान परियोजना में अमेरिका में अक्टूबर की शुरुआत तक कोविड-19 की वजह से 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत होने का अनुमान लगाया गया है। संस्थान ने इसका मुख्य कारण अर्थव्यवस्था को खोलने के लिये लॉकडाउन को हटाया जाना बताया है। आईएचएमई ने कोविड-19 से होने वाली 1,69,890 मौतों के अपने पहले अनुमान को 18 प्रतिशत बढ़ा दिया है।आईएचएमई ने कहा कि फ्लोरिडा के 6,559 मौतों के पिछले अनुमान से 186 प्रतिशत की अनुमानित वृद्धि से मौतों का आंकड़ा 18,675 तक पहुंच जाएगा और यह कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक होगा। संस्थान ने कैलिफोर्निया में कोविड-19 से मौतों के लिए अपने अनुमान को 8,812 से 72 प्रतिशत बढ़ाकर 15,155 कर दिया और एरिजोना के लिए अपना अनुमान 56 प्रतिशत बढ़ाकर 4,762 से 7,415 कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश सिंह/कुसुम-hindusthansamachar.in