अमेरिका में कोरोना वायरस से मौतों की संख्या प्रथम विश्व युद्ध के मृतकों से ज्यादा हुई
अमेरिका में कोरोना वायरस से मौतों की संख्या प्रथम विश्व युद्ध के मृतकों से ज्यादा हुई 
news

अमेरिका में कोरोना वायरस से मौतों की संख्या प्रथम विश्व युद्ध के मृतकों से ज्यादा हुई

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 17 जून (हि.स.)। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के एक आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोनो वायरस से 740 नई मौतों के साथ अमेरिका में महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या प्रथम विश्व युद्ध में हुई मौतों से ज्यादा हो गई है। बाल्टीमोर स्थित विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को देश में कोविड-19 से हुई मौतों की संख्या 1,16,854 तक पहुंच गई। दो दिनों तक मौतों की संख्या 400 के नीचे रहने के बाद यह वृद्धि हुई। पिछले 24 घंटे की अवधि में 23,351 नए मामलों ने अमेरिका में संक्रमितों की संख्या को 21,34,973 तक पहुंचा दिया। दुनिया के किसी भी देश में यह कोरोना वायरस संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है। देश में महामारी से मरने वालों की संख्या अप्रैल के अंत में वियतनाम युद्ध में हताहत सैनिकों की संख्या से पहले ही ज्यादा हो चुकी थी। अमेरिका में कई व्यवसाय फिर से खुल रहे हैं वहीं हर दिन कोरोनो वायरस के लगभग 20,000 नए मामले सामने आ रहे है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश सिंह/जितेन-hindusthansamachar.in