अमरिंदर ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पंजाब के लिए मांगा राहत पैकेज
अमरिंदर ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पंजाब के लिए मांगा राहत पैकेज 
news

अमरिंदर ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पंजाब के लिए मांगा राहत पैकेज

Raftaar Desk - P2

अमरिंदर ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पंजाब के लिए मांगा राहत पैकेज चंडीगढ़, 23 मार्च (हि.स.)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर राज्य के लिए वित्तीय पैकेज दिए जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में पंजाब में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों का हवाला देते हुए कहा है कि पंजाब सरकार द्वारा संगठित व असंगठित मजदूरों के लिए अपने स्तर पर राहत पैकेज का ऐलान कर दिया गया है। पंजाब में यह स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। ऐसे में पंजाब सरकार को राज्य के लोगों की मदद के लिए वित्तीय पैकेज की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पंजाब सरकार को जीएसटी का हिस्सा तुरंत प्रभाव से दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार से असंगठित व संगठित मजूदरों के लिए केंद्र से विशेष राहत पैकेज जारी करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनीत-hindusthansamachar.in